शीतला चौकियां धाम में सब्जी वाहन न आने से भड़का जनाक्रोश
# शीतला चौकियां धाम में सब्जी वाहन न आने से भड़का जनाक्रोश
जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जिले के हर मोहल्ले में वाहन भेजकर लोगों को घर-घर सब्जी भेजी जा रही है। लोग निर्धारित दर पर सब्जी की खरीददारी भी कर रहे हैं। इसी क्रम में मां शीतला चौकियां धाम में पहले दिन कोटेदार सब्जी लेकर पहुंचे जहां लोगों ने खरीददारी भी किया। शुक्रवार को दूसरे दिन सब्जी की आपूर्ति वाला वाहन चौकियां धाम नहीं पहुंचा जिसको लेकर परेशान क्षेत्रीय लोग जारी दूरभाष नम्बर पर नम्बर किये लेकिन निराशा हाथ लगी। फिलहाल बार-बार पूछने पर जवाब मिला कि आज वहां सब्जी भेजने का कोई आदेश नहीं जारी हुआ है। इसको लेकर जनाक्रोश भड़क गया जहां लोगों ने कहा कि जहां प्रशासन घर-घर सब्जी पहुंचाने का दावा कर रहा है, वहीं चौकियां धाम में वाहन के न पहुंचने पर लोग अधिक मूल्य पर सब्जी खरीदने को विवश हैं।
No comments