संघर्ष में पहला कदम हमारा होगाः जितेन्द्र सिंह पटेल
# संघर्ष में पहला कदम हमारा होगाः जितेन्द्र सिंह पटेल
जौनपुर। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव संघर्ष के क्रम में पहला कदम हमारा होगा। उक्त बातें वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी डा. जितेन्द्र सिंह पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। मंगलवार को उन्होंने जनपद के सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर जनसम्पर्क किया। साथ ही कहा कि संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से भेंट करके यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का कोराना वायरस के चलते 22 मार्च के बाद कराने की मांग किया है। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, दिनेश दत्त पाठक, आरके पाठक, शोभनाथ सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, ताड़कनाथ, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, सतीश वर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments