कौशल विकास मंत्री का युवा मोर्चा शाहगंज ने किया जोरदार स्वागत
# कौशल विकास मंत्री का युवा मोर्चा शाहगंज ने किया जोरदार स्वागत
जौनपुर। अयोध्या से रामलला का दर्शन करके लौटते समय कौशल विकास मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का शाहगंज नगर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। युवा नेता अक्षत अग्रहरि के नेतृत्व में नगर के कोतवाली चौराहे पर फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद जिस मार्ग से उनका काफिला निकला, जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं ने श्री पाण्डेय से नगर में लगने वाले जाम से अवगत कराते हुये एक बाईपास बनवाने की मांग किया। इस पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से बाईपास की इस मांग को अवगत कराने की बात कही। साथ ही आश्वासन दिया कि जाम से मुक्ति के लिये बाई पास के निर्माण का भरपूर प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, युवा नेता अक्षत अग्रहरि, अनिल मोदनवाल, सुनील अग्रहरि, भुनेश्वर मोदनवाल, धीरज पाटिल, श्रीश मोदनवाल, सर्वेश चौरसिया, मंटू चौरसिया सहित तमाम भाजपाजन उपस्थित रहे।
No comments