सहस्त्रबाहु मन्दिर व धर्मशाला का भूमि पूजन कार्यक्रम स्थगित
# सहस्त्रबाहु मन्दिर व धर्मशाला का भूमि पूजन कार्यक्रम स्थगित
प्रयागराज। जनपद के नवाबगंज में आगामी 12 अप्रैल को जायसवाल समाज के कुलदेवा भगवान सहस्त्रबाहु जी के मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण हेतु होने वाला भूमि पूजन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। यह निर्णय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश को बचाने के लिये भारत सरकार द्वारा 21 दिन के लॉक के फैसले को देखते हुये लिया गया है। इसके बाद उचित समय देखते हुये उक्त कार्यक्रम के लिये अगली नयी तिथि निर्धारित करके लोगों को अवगत करा दिया जायेगा। साथ ही अपील है कि संकट की इस बड़ी घड़ी में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये अपना और अपनों का ख्याल रखें। इस आशय की जानकारी श्री सहस्त्रबाहु सेवा ट्रस्ट नवाबगंज-प्रयागराज के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments