Breaking News

विवि खुलने पर विद्यार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकताः कुलपति

# विवि खुलने पर विद्यार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकताः कुलपति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डस. राजाराम यादव ने विवि से सम्बद्ध जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर के महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों, प्रबंधकों, कर्मचारियों और नागरिकों के प्रति आभार जताया और कोरोना वायरस कोविड-19 नामक वैश्विक महामारी से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू किये गये लॉक डाउन का समर्थन किया। साथ ही कहा कि विवि खुलने पर विद्यार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जायेगा। प्रो. यादव ने अपील किया वह केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये घरों से बाहर न निकलें। विवि में भी सफाई का पूर्ण रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने इस महामारी में भारत के नागरिकों को स्वस्थ रखने में 24 घण्टे लगे जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, समाजसेवी संगठनों और मीडिया के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि इनका मनोबल बढ़ाने के लिये हमें इनका सहयोग और समर्थन करते रहना चाहिये। वहं विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि इस महामारी से निपटने में सहयोग करें। विद्यार्थी परीक्षा सहित अन्य समस्याओं को लेकर चिंतित न हो। संकट की इस घड़ी में वे संयम से काम लें।

No comments