Breaking News

अंजू गिल एकेडमी 2 अप्रैल से चला रही आनलाइन क्लासः प्रबन्धक

# अंजू गिल एकेडमी 2 अप्रैल से चला रही आनलाइन क्लासः प्रबन्धक
लॉक डाउन में घर पर बच्चे कर रहे पढ़ाई, अभिभावकों ने सराहा
जौनपुर। समाधान न्यूज 365: 
जहां कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है, वहीं नगर के कटघरा स्थित अंजू गिल एकेडमी द्वारा बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक नयी पहल की गयी है। इस विषम परिस्थिति में जहां अभिभावक अपने घरों में बैठकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वहीं वह परिवार को पूरा समय भी दे रहे हैं। इसी सकारात्मक सोच के साथ इसका सम्पूर्ण लाभ उठाते हुये अंजू गिल एकेडमी द्वारा व्हाट्सअप एवं जूम एप के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। यह आनलाइन क्लास बीते 2 अप्रैल से चल रही है जिसकी मानिटरिंग स्वयं प्रधानाचार्य राजीव रंजन कर रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक वारिन्द्र यादव ने बताया कि समस्त कक्षाओं के लिये एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कराया है। इसके अलावा जूम एप के जरिये प्रतिदिन बच्चों की क्लास चल रही है। बच्चे घरों से ही अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करने से पूर्व अभिभावकों से सहयोग की अपील भी की गयी। समस्त अभिभावक भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं और बच्चे पढ़ाई में विशेष रुचि ले रहे हैं।

No comments