#फेक न्यूज एवं मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी 25 को#
#फेक न्यूज एवं मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी 25 को#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा 25 अप्रैल को आनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस आश की जानकारी संगोष्ठी की संयोजक असिस्टेंट/प्रोफेसर डा. जान्हवी श्रीवास्तव ने दी है। साथ ही बताया कि सोशल मीडिया पर कोविड 19 सम्बन्धी फेक न्यूजः नयी चुनौतियां और मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन विषयक आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन 25 अप्रैल को होगा। संगोष्ठी में मीडिया शिक्षक एवं मनोवैज्ञानिक विषय पर व्याख्यान देंगे। देश के विभिन्न भागों के प्रतिभागी इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के समय सोशल मीडिया जहां खबरों के प्रवाह में अहम भूमिका निभा रहा है, वहीं फेक न्यूज से मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके विभिन्न आयामों पर संगोष्ठी में चर्चा होगी।
No comments