जिपं सदस्य पप्पू रघवंशी ने लोगों में बांटा 2 कुन्तल दूध
जिपं सदस्य पप्पू रघवंशी ने लोगों में बांटा 2 लीटर दूध
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पप्पू रघुवंशी ने तमाम जरूरतमन्दों में 2 कुन्तल दूध का वितरण किया। इसके पहले सुबह अपने पुत्र हर्षवर्धन रघुवंशी व पिन्टू यादव के साथ श्री रघुवंशी जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के गुतवन गांव पहुंचे। इस दौरान उपस्थित जरूरतमन्दों को दूध के अलावा ब्रेड, बिस्किट आदि दिया गया। साथ ही बच्चों को चाकलेट भी दिया गया। इस मौके पर सपा नेता श्री रघुवंशी ने लॉक डाउन व सोशल डिस्टंेस का पालन करने की अपील किया।
No comments