Breaking News

आज 36 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई‚ सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

Two year old child beat corona virus in nawanshahr Punjab latest news# आज 36 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई‚ सभी सैंपलरिपोर्ट नेगेटिव : जिलाधिकारी
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365
आज 36 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है।आज 40 अन्य संदिग्धों के सैंपल और लिए गए तथा उनको बीएचयू में जांच के लिए भेजा गया । अब तक जनपद  जौनपुर में ऐसे 249लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिनमे क्रोना जैसे लक्षण थे।    आज तक 204 सैंपल के रिजल्ट आ चुके हैं।अब  45 लोगों के नमूनों की जांच हो कर केआना शेष है।एक व्यक्ति  मोहम्मद असहद का 23 मार्च को सैंपल पॉजिटिव आया था जिनका इलाज चल रहा है जो ठीक हो गये हैं और अब इनका सैमपिल नेगेटिव आ गया है इन्हें अस्पताल से  6/4/2020  को छुट्टी दे दी गई है ये  घर चल गये  है तथा 2 अप्रैल को दो लोग का सैंपल पॉजिटिव आया था जिसमें एक बांग्लादेश का स्माइल था और दूसरा रांची का यासीन अंसारी था दोनों अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है एक व्यक्ति हाफिज गुफरान का नमूना 8 अप्रैल को पॉजिटिव आया था।किसी को घबराने की जरूरत नहीं है केवल सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को स्पर्श ना करें ।दूरी बनाकर रखें। लाकडाऊन के नियमों का पालन करें ।सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन के सिद्धांतों का पालन करें ।यही एक रास्ता इस बीमारी से बचाव का है ।हम सब इसका पालन करके ही क्रोना वायरस के संक्रमण को जनपद में रोक सकते हैं। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले । मास्क का प्रयोग करें ।समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें या साबुन से धोते रहें।

No comments