जनपद में कुल 738824 कार्डों पर राशन वितरित किया गया

# जनपद में कुल 738824 कार्डों पर राशन वितरित किया गया # डीएम
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365 :
जिलाधिकारी ने बताया कि १५ अप्रैल से अतिरिक्त मुफ्त चावल वितरण जनपद में 792652 राशनकार्ड धारकों में से आज तक कुल 738824 कार्डों पर राशन वितरित किया जा चुका है शहरी क्षेत्र में 46040 राशन कार्ड है जिसके विरुद्ध अब तक 43928 राशन कार्ड पर राशन वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र मे 748000 राशन कार्ड के विरुद्ध अब तक 94596 राशन कार्ड धारकों ने राशन ले लिया है। जिन लोगों ने राशन नहीं उठाया है उनकी सूची प्रत्येक कोटेदार बना लें और पूर्ति निरीक्षक लेखपालों से उन सभी लोगों का सत्यापन करें कि उन्होंने राशन क्यों नहीं उठाया क्या कारण रहे अगले 3 दिनों में इनकी रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी मेरे समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उप के अतिरिक्त 15 अप्रैल से सभी कोटे की दुकानों पर सभी कार्ड धारकों को चाहे अंतोदय कार्ड हो या पात्र गृहस्थी का कार्ड धारक को सभी को प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो चावल मुफ्त में सरकार की तरफ से दिया जा रहा है । सभी कार्ड धारकों से अनुरोध है कि अपनी राशन की कोटे की दुकान पर जाकर के उक्त चावल मुफ्त में प्राप्त करें।
No comments