Breaking News

बाहर से घर आये लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिये प्रेरित करें स्वयंसेवकः राकेश यादव

# बाहर से घर आये लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिये प्रेरित करें स्वयंसेवकः राकेश यादव
समन्वयक ने कहा- लॉक डाउन का पालन करने से ही कोरोना को रोका जा सकता है
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजना के समन्वयक राकेश यादव ने चारों जनपदों के नोडल अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों से अपील किया कि दूसरे शहरों, महानगरों आदि से गांव/घर आने वालों को अधिक से अधिक 14 दिन तक आइसोलेशन में रहने के लिये प्रेरित करें। साथ ही बाहर से आने वालों की सूचना प्रशासन तक अवश्य उपलब्ध करायें। लोगों को अधिक से अधिक सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहें। लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें। अपने हाथों को धुलने के लिये साबुन, सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा अपने घर-परिवार को स्वच्छ रखकर कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने का प्रयत्न करें। सर्दी, जुकाम, सूखी, खांसी, तेज बुखार हो तो डाक्टर से सम्पर्क करें। शासन-प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। श्री यादव ने कहा कि यदि हम अपने परिवार, समुदाय, समाज व राष्ट्र को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो हमें उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन आवश्यक रूप से करना ही होगा।

No comments