Breaking News

#परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई शुरू#

#परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई शुरू#
जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#


जौनपुर। कोरोना जैसी भयंकर महामारी से पूरे विश्व में जहां भयंकर संकट पैदा हो गया, वहीं सभी शिक्षण संस्थाएं महीनों से बंद चल रही हैं जिससे छोटे बच्चे पढ़ाये गये सभी पाठ्यक्रमों को भूलते जा रहे हैं। इसको देखते हुये स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनन्द ने आनलाइन पढ़ाने के लिये मातहतों को निर्देशित कर दिया है। इसी के चलते खण्ड शिक्षाधिकारी मुफ्तीगंज संजय यादव के निर्देश पर मुफ्तीगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ओझेनिया, कन्हौली, निशान, देवकली, रामपुर सहित ब्लाक के दर्जनों विद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई शुरू हो गयी। इस बात खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आनलाइन पढ़ाई की मॉनिटरिंग स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीणमणि तिवारी कर रहे हैं। आनलाइन पढ़ाई के लिये विद्यालयों द्वारा सभी बच्चों के अभिभावकों के वाट्सएप नम्बर को एक ग्रुप बनाकर जोड़ दिया गया है। साथ ही एक निर्धारित समय में उसी नम्बर पर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। सरकार के इस सराहनीय कार्य का क्षेत्र के अभिभावकों ने प्रशंसा किया है।

No comments