Breaking News

खेतासराय पुलिस ने अन्तरजनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश

# खेतासराय पुलिस ने अन्तरजनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश #
10 मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार


जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। खेतासराय थाना पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल एवं 3 मोबाइल के साथ 5 अन्तरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 5 अन्तरजनपदीय शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जो समीपवर्ती जनपद आजमगढ़, मऊ सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों में चोरी की घटनाओं करने में सक्रिय हैं। पकड़े गये चोरों में सचिन यादव निवासी तिघरा, विवेक यादव उर्फ नंगा निवासी जौकाबाद थाना खुटहन, विकास यादव उर्फ विक्की निवासी खैरूद्दीनपुर थाना पंवई जिला आजमगढ़, जयहिन्द गौतम निवासी टिकरी कला एवं गौतम हरिजन निवासी गरोठन थाना खेतासराय हैं। श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गये सभी चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय के अलावा उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता, उपनिरीक्षक अरूण पाण्डेय, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र यादव, आरक्षी वीरेन्द्र यादव, अमरनाथ यादव, सत्येन्द्र शाह शामिल रहे।

No comments