Breaking News

दुकानों के खुलने का समय

Rashi Kerana Store, Suraj Kund Road - General Stores in Meerut ...दुकानों के खुलने का समय : जिलाधिकारी

# वही दुकानदार आर्डर ले सकेंगे जो होम डिलीवरी करा सकते हों 

जौनपुर। गोमती नदी के उस पार कोतवाली क्षेत्र में दुकानदार केवल डोर स्टेप डिलीवरी करेंगे उनको दुकान पर सामान बेचने का कल अधिकार नहीं होगा। वह लोगों को उनके घरों पर दूरभाष पर आर्डर लेकर के सामान पहुंचाने का कार्य करेंगे जो यह नहीं कर सकते हैं वह अपनी दुकानें बंद रखेंगे।सरकारी तौर पर ठेलो और गाड़ियों के माध्यम से घर-घर खाद्यान्न की सामग्री सब्जी फल दूध ब्रेड आदि की आपूर्ति भी की जाएगी। लेकिन किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकल कर सब्जी फल खाद्यान्न की सामग्री लेने जाने की इजाजत नहीं होगी वह अपने घर के सामने ही जो ठेला आएगा या गाड़ी आएगी उससे क्रय करेंगे । गोमती नदी के इस पार लाइन पार क्षेत्र में पूर्व की भाग 6:00 से 11:00 तक दुकानें खुली रहेंगी लेकिन जो विक्रेता आएगा उसको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा और ग्राहक हर ग्राहक से 1 मीटर से अधिक दूरी बनाकर खड़ा होना पड़ेगा और यह दुकानदार की भी जिम्मेदारी होगी कि वह यह सुनिश्चित कराएं इसके लिए आवश्यक हो तो वह एक व्यक्ति लाइन लगाने के लिए जाना करें अगर ऐसा नहीं होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा जो भी घर के बाहर निकलेगा उसको अपने मास्क लगाकर ही निकलने की अनुमति होगी ।किराना और सब्जी की दुकान  दवा की दुकानें 24 घंटे के लिए खुली रहेंगी ।किसानों के ट्रैक्टर और  थ्रेसर की मरम्मत की दुकान और उनके स्पेयर पार्ट्स   बेचने वाली दुकान  भी  सुबह 6:00 बजे से  11:00 बजे तक खोली जा सकती हैं,।मंडी में मंडी सचिव संबंधित थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह सुनिश्चित करेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में अनुपालन हो और हर व्यक्ति जो वहां पर आया है वह मास्क अवश्य लगाये हो या मुंह  को अन्य कपड़े से कवर कर रखा हो। बिना मास्क लगाए कल से कोई भी बाहर  नहीं निकलेगा।

No comments