Breaking News

भूखों व जरूरतमन्दों के लिये हर मोड़ पर खड़े हैं स्वयंसेवी संगठन

# भूखों व जरूरतमन्दों के लिये हर मोड़ पर खड़े हैं स्वयंसेवी संगठन
जौनपुर। महामारी में विभिन्न संकटों से जूझ रहे जरूरतमंदों की सेवा कार्य लगातार जारी है। तमाम स्वयंसेवी संगठनों सहित व्यक्तिगत लोगों द्वारा पका-पकाया भोजन, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन सहित राशन सामग्री में आटा, दाल, चावल, नमक, तेल, मसाला आदि दिया जा रहा है।
नगर के नईगंज वार्ड के सभासद विकास यादव के नेतृत्व में उनके सहयोगियों द्वारा मंगलवार को तमाम जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटा गया। साथ ही लॉक डाउन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुये घर में ही सुरक्षित रहने की अपील किया गया। श्री यादव के नेतृत्व में उनके सहयोगियों ने क्षेत्र के हरिजन, सोनकर सहित अन्य बस्तियों में लगभग 80 जरूरतमन्द परिवारों को आटा, दाल, चावल, नमक, सरसो का तेल, मसाल, साबुन, सर्फ, सब्जी आदि दिया। इस अवसर पर श्री यादव के साथ अभिषेक यादव, रोशन गुप्ता, हरिश्चन्द्र यादव, संजय प्रजापति, अंशू अग्रहरि, सियाराम यादव, प्रिंस सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस दौरान नेतृत्वकर्ता श्री यादव ने बताया कि यह सेवा कार्य लॉक डाउन तक निरन्तर चलता रहेगा।
ग्राम विकास अधिकारी सुजीत यादव अपने साथी डा. पीयूष श्रीवास्तव, भानु प्रताप मौर्य, दिलीप यादव, सर्वेश सिंह, सुमित मौर्य के साथ इस समय के संकट में फंसे लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनके द्वारा जरूरतमंदों को भोजन का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है जिसके क्रम में सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग, कलीचाबाद, नईगंज, मछलीशहर मार्ग के रेलवे क्रासिंग, वाजिदपुर सहित शहर के तमाम जगहों पर जाकर गरीब व बेसहारा परिवारों के घर भोजन पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कोई संस्था नहीं है, बल्कि यह सब हम स्वयं कर रहे हैं। यह मेरा ही नहीं, बल्कि मानव स्वभाव है। प्रतिदिन 300 से 400 लंच पैकेट एवं राशन लोगों में बांटा जा रहा है। मंगलवार को वितरण का 8वां दिन रहा।
सामाजिक संगठन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि इस आपातकालीन समय में आज हम सबकी नौतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस समय लोगों का मदद करना चाहिये। जो जहां हैं, वहां पर रहने वाले गरीब-मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करायें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लागू किये गये लॉक डाउन के चलते गरीबों को राशन सामग्री को लेकर हो रही परेशानी को देखते श्री पटेल ने तमाम जरूरतमन्दों को आटा, चावल, दाल, सरसो का तेल, मसाला, सब्जी आदि वितरित किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र विश्वकर्मा, वृजेन्द्र पटेल, मुन्ना लाल गौड़, भरत लाल सेठ, संकठा सेठ, शाह आलम अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के केशवपुर के प्रधान शित कुमार ने गांव में सैकड़ों लोगों को मास्क, सेनिटाइजर आदि बांटा। इस कार्य की क्षेत्रीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो सक्षम हैं, उनको दुख की इस घड़ी में आगे आना चाहिये और गरीबों की मदद करनी चाहिये।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा बनकट निवासी सौरव सिंह मण्डल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अपने सहयोगियों के साथ लगातार जरूरतमंदों के बीच मास्क, साबुन आदि का वितरण कर रहे हैं। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दे रहे हैं। इस अवसर पर वीर प्रताप सिंह, विनीत सिंह, गौरव सिंह, अतुल मिश्रा, आनन्द उपाध्याय, मनीष, राजेन्द्र वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिंगरामऊ संवाददाता के अनुसार स्थानीय गौरीशंकर मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रबंधक/सचिव डा. अंजू सिंह द्वारा 65 जरूरतमन्द परिवारों को आटा, चावल, दाल, तेल, बिस्किट, मास्क आदि दिया गया। इस मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी बदलापुर अंजनी सिंह ने कहा कि जरूरतमन्दों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। इसी क्रम में डा. अंजू सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे सरकार द्वारा लागू किये गये लॉक डाउन में जारी निर्देश का पालन करें और घर में सुरक्षित रहें। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
खेतासराय संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने क्षेत्र के गोरारी गांव में लगभग 100 की संख्या में रहने वाले बीड़ी बनाने वाले मजदूरों को खाद्य सामग्री दिया। सामग्री पैकेट में आटा, दाल, चावल, तेल आदि रहा। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री सिंह ने लोगों को लॉक डाउन का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये लोगों को जागरूक किया। साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों से बचने के लिये भी बताया। इस अवसर पर थाने के उपनिरीक्षक, आरक्षी सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार अपराध निरोधक कमेटी की तरफ से सड़क पर आने-जाने वालों को भोजन कराया जा रहा है। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही लगातार राहगीरों को कमेटी के लोग भोजन कराने में जुटे हैं। इस अवसर पर कमेटी के रतन मौर्य, राजेश सिंह, मीरू, अरसद, आनन्द मोदनवाल, रोहित, विनय सिंह, महेन्द्र, डा. बालकृष्ण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित बयालसी पीजी कालेज के मैदान तथा केराकत मार्ग पर महिनों से टेण्ट लगाकर रह रहे लगभग 50 राजस्थानियों को पराऊगंज चौकी इंचार्ज युगल किशोर राय द्वारा हमराहियों के साथ लंच पैकेट दिया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखने के लिये सरकार द्वारा लगाया गया जब तक लॉक डाउन समाप्त नहीं होता, तब तक हम सभी गरीबों को प्रतिदिन सुबह-शाम खाना खिलाते रहेंगे।

No comments