#श्रमिकों के बैंक एकाउण्ट डिटेल अपडेट के लिये एप लांच#
#श्रमिकों के बैंक एकाउण्ट डिटेल अपडेट के लिये एप लांच#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। यूपीबीओसीडब्ल्यू द्वारा पात्र निर्माण श्रमिकों के बैंक एकाउण्ट डिटेल अपडेट करने हेतु एक एप यूपीबीओसीडब्ल्यू साफ्टवेयर लांच किया गया है। इस साफ्टवेयर को गूगल प्ले द्वारा डाउनलोड करना है जिसके पश्चात् एप्स खुलेगा। एप्स खोलने के पश्चात उत्तर प्रदेश भवन सहित अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग का एक पिक्चर सामने आयेगा। इसके पश्चात श्रमिक के विवरण का सत्यापन हेतु मोबाइल नम्बर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या की आवश्यकता होगी। इन डाटा को भरने के पश्चात सत्यापित पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के साथ ही आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी संख्या आयेगा। इस ओटीपी नम्बर या डाटा को डालकर पुनः सत्यापित करें जिसके बाद श्रमिक का विवरण जिसमें श्रमिक का नाम, पिता/पति का नाम आयेगा। इसके पश्चात आधार नम्बर को भी सत्यापित करना होगा। आधार नम्बर के डाटा को डालने के पश्चात मोबाइल पर पुनः एक ओटीपी नम्बर या डाटा जायेगा। ओटीपी भरने के पश्चात सत्यापित पर पुनः क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही श्रमिक का बैंक खाता सम्बन्धित विवरण के कालम आ जायेंगे जिसमें श्रमिक का नाम स्वतः रहेगा। इसके पश्चात श्रमिक अपना बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम भरें। भरने के पश्चात अपडेट पर क्लिक करें। अपडेट पर क्लिक करते ही तमबवतक सक्सेजफुली की सूचना आयेगी। उस सूचना को ओके करने के पश्चात बैंक सम्बन्धी डाटा अपलोड हो जायेगा। इस आश्यकी जानकारी श्रम विभाग द्वारा दी गयी है।
No comments