Breaking News

कोरोना वायरस को हरायेंगे-भारत को जितायेंगेः सर्वेश सावरिया

# कोरोना वायरस को हरायेंगे-भारत को जितायेंगेः सर्वेश सावरिया
जौनपुर। वैश्विक महामारी ने भारत में अपना पांव पसार लिया है। ऐसे में देश के हर वर्ग के लोगों को इस वायरस से लड़ने के लिये पूरी तरह कमर कस लेना चाहिये। वहीं फिल्मी सितारों सहित अन्य भाषी फिल्मी के सितारों ने भी इस वायरस के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। ऐसे में भोजपुरी इण्डस्ट्रीज अपने तरीकों से कोरोना वायरस के इस जंग में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में चन्दवक क्षेत्र के तरांव (बगही) के भोजपुरी गायक सर्वेश सांवरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को देखते हुये अपने गीत के माध्यम से लोगों को इस बीमारी से कैसे बचा जाय, का बखूबी वर्णन किया है। उन्होंने अपने गीत के माध्यम से लोगों से अपील किया कि आप लोग जहां हैं, वहीं पर रहें, क्योंकि इस बीमारी का एकमात्र विकल्प है सामाजिक दूरी बनाना जिसका हमें पालन करना है। लॉक डाउन हमारे व परिवार के लिये है, क्योंकि अगर हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा। गीत के लेखक सागर चौधरी हैं तो म्यूजिक अभिषेक प्रदुम्न ने दिया है। इसके डारेक्टर जयकेश भाष्कर व विशेष आभार विनोद कुमार का है। एल्बम का नाम ‘घरवा में रईंहा’ है जो यू-ट्यूब चैनल पर सांवरिया म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है।

No comments