Breaking News

महामारी के रक्षकों सहित जरूरतमन्दों का सेवा कार्य निरन्तर जारी

# महामारी के रक्षकों सहित जरूरतमन्दों का सेवा कार्य निरन्तर जारी
जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365
 कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे योद्धाओं सहित भूखों को भोजन, नाश्ता, पानी, राशन, मास्क, सेनिटाइजर आदि देने का कार्य निरन्तर जारी है। शनिवार को तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा यह सेवा कार्य जारी रखा गया।
कोरोना जैसे महामारी से हमको बचाने के लिये मुश्तैदी से ड्यूटी कर रहे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों सहित सफाई कर रहे कर्मचारियों और अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों आदि को मां आदि शक्ति लंगर सेवा समिति की तरफ से पानी व बिस्किट की व्यवस्था की गयी। किये। इस सेवा कार्य में पलकधरी राव, महेश सेठ, शरद जायसवाल, निखिल मौर्या, संतोष सोनी, धीरज जायसवाल, योगेश श्रीवास्तव, बाबू पाठक, नीलेश जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, अमित केशरवानी, सुरेन्द्र यादव सहित तमाम लोग लगे हुये हैं।
नगर के ओलन्दगंज स्थित एक होटल के संचालक व पत्रकार परेश सिन्हा का लगातार लोगों को भोजन कराने का कार्य चल रहा है। उन्होंने अपने सहयोगी शशिशेखर सिंह, भानु प्रताप भारती सहित अन्य के साथ रामाश्रम कालोनी, गुलर चक में भोजन का पैकेट वितरित किया। साथ ही जोगियापुर मोहल्ले की विधवा सहित उसके बच्चों राशन उपलब्ध कराया। यह कार्य बैंक कर्मचारी आलोक पाण्डेय, आशीष अग्रवाल, अविनाश सिंह आदि के सहयोग हुआ।

पचहटियां संवाददाता के अनुसार मां कमला सेवा संस्था के अध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को लगातार 14वें दिन गरीबों में भोजन का वितरण किया गया। युवा समाजसेवी श्री सिंह के नेतृत्व में सेवा कार्य में लगने वालों में अरूण सिंह, संजय पाठक, अजय सिंह, प्रदीप सिंह, इन्द्रसेन सिंह, जय प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, मंगल यादव, विपिन गुप्ता, राजू सेठ, कृष्णा राय, झल्लर, मनीष मौर्य, अम्बिका, रजत, आलोक, हरिओम, अंकित जायसवाल, यशवीर, बबलू यादव, विकास शुक्ला, सौरभ सिंह, रवि कश्यप, सूरज यादव आदि लगे हुये हैं।

शाहगंज संवाददाता के अनुसार सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार जरूरतमन्दों की सेवा में अनवरत समर्पित है। संस्था के सदस्य गरीब परिवारों को चिन्हित करके राशन, सब्जी रात के अंधेरे में घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसी को लेकर नगर के एराकियाना में स्थित ग्रैण्ड लॉन मैरेज हाल में संस्था के सदस्य दिन में राशन का पैकेट तैयार करते हैं और रात में भ्रमण करके गरीबों को देते हैं। पैकेट में आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज, अदरक, लहसुन, दो तरह को हरी सब्जी, नमक, बिस्किट, साबुन, सर्फ आदि शामिल हैं। संस्थाध्यक्ष एखलाक खान ने बताया कि यह सेवा कार्य पिछले 10 दिन से लगातार किया जा रहा है। वहीं एक टीम बड़ागांव में हसन मेंहदी व मो. आसिफ के सहयोग से लोगों की मदद में जुटी हुई है।

No comments