Breaking News

#कोरोना को हराने में प्रशासन की मदद करें स्वयंसेवकः डा. राकेश यादव#

#कोरोना को हराने में प्रशासन की मदद करें स्वयंसेवकः डा. राकेश यादव#



जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. राकेश यादव ने विवि परिक्षेत्र के महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों-सेविकाओं को लॉक डाउन के दौरान बेहतर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि यह निर्देश डा. अंशुमालि शर्मा विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य सम्पर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन एवं डा. अशोक श्रोती क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के रासेयो कार्यक्रम समन्वयकों एवं समस्त जनपदों के नोडल अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक के दौरान दी है। कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश यादव ने कहा कि आजमगढ़, मऊ, जौनपुर एवं गाजीपुर जनपद के स्वयंसेवकों व सेविकाओं को अपने आस-पास मास्क निर्मित करके स्थानीय प्रशासन की मदद से लोगों में बांटने का कार्य करें। कई क्षेत्रों में यह कार्य स्वयंसेवकों द्वारा प्रारम्भ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु को डाउनलोड करने के लिये वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलायें। प्रत्येक नोडल अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गयी कि वह अपने जनपद के समस्त कार्यक्रम अधिकारियों के साथ समन्वय कर स्वयंसेवकों का एक व्यापक नेटवर्क तैयार कर लें एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं के प्रवाह को सुनिश्चित करायें उन्होंने रासेयो के वालिंटियर्स को आई गाट-दीक्षा पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने का कहा। साथ ही कहा कि राशन वितरण में प्रशासन का सहयोग करें। इसके अलावा जनपद स्तर पर रासेयो की इकाइयों द्वारा जो भी कार्य किया जायेगा, वह स्थानीय प्रशासन को सूचित कर उनके सहयोग से करें।

No comments