Breaking News

दन्त चिकित्सकों ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर


Why you need to visit your Dentist every 6 months | Dental Lavelle
# दन्त चिकित्सकों ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365
 लॉक डाउन के दौरान दन्त रोग से पीड़ित लोगों के परामर्श के लिये डेण्टल स्टडी ग्रुप ने ग्रुप में शामिल दन्त चिकित्सकों का हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। इस आशय की जानकारी देते हुये टीम के सदस्य डा. अरिबुज्जमा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान मरीजों की समस्या को देखते हुये जनपदवासियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। इससे दन्त एवं मुख से सम्बन्धित बीमार लोग घर बैठे इसका लाभ ले सकते हैं। साथ ही दांत या मुख से सम्बन्धित मरीज दन्त चिकित्सकों से सलाह प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दूरभाषीय परामर्श के लिये दन्त चिकित्सकों से सुबह 11 से दोपहर 1 बजे एवं शाम 5 से 7 बजे तक सेवा ले सकते हैं। सेवा देने वालों में डा. सौरभ उपाध्याय 9721055337, डा. सौरभ श्रीवास्तव 9415162622, डा. अरीबुजमा 9454600007, डा. ओपी पाठक 9415898081, डा. देवब्रत उपाध्याय 8317000209, डा. अब्दुल अजीज खान 7985859572, डा. आशुतोष सोनकर 9918752422, डा. प्रवेश यादव 9554253735, डा. राजेश निगम 9616439358, डा. प्रफुल्ल राय 9616444434, डा. फहीम 7617077516, डा. काशीफ अशरफ 9415159948, डा. जैद खान 9889889805, डा. आदिल मुजतबा 7800848298, डा. संदीप तिवारी 9559683052, डा. पंकज कुमार 9794154984, डा. एके उपाध्याय 8840702943, 9450768286, डा. अजय सिंह 9161220990 व डा. शशांक सिंह 8799263583 हैं।

No comments