Breaking News

#स्वयंसेवी संगठनों का जरूरतमन्दों में भोजन, राशन, पानी का वितरण जारी#

#स्वयंसेवी संगठनों का जरूरतमन्दों में भोजन, राशन, पानी का वितरण जारी#
जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365:
 कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी को लेकर जहां लोगों के समक्ष आर्थिक के अलावा अन्य संकट निरन्तर उत्पन्न हो रहे हैं, वहीं व्यक्तिगत के अलावा तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा काफी बढ-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। ऐसे लोग पका-पकाया भोजन के साथ राशन, मास्क, सेनेटाइजर, बिस्किट, पानी आदि का वितरण निरन्तर कर रहे हैं।

फ्रेंड्स डांस ट्रस्ट के बैनर तले रविवार को भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया। यह आयोजन ट्रस्ट के अगुवा सलमान शेख द्वारा किया गया। मीरपुर स्थित अपने आवास पर भोजन बनवाकर श्री शेख ने पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जवानों के हाथों से वितरण करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय की लॉक डाउन में उनके ट्रस्ट द्वारा एक छोटा सा प्रयास है जो सामर्थ्य के अनुसार आगे भी चलेगा। इस अवसर पर उनके साथ दो-चार लोग थे जो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये सेवा कार्य कर रहे थे।
डीडीएस संस्था द्वारा रविवार को नगर से सटे मीरपुर व धरनीधरपुर के 15 जरूरतमन्द परिवारों को दो जून की रोटी की व्यवस्था की गयी। इस दौरान संगीता मौर्या सब्जी-आटा, धर्मा देवी आटा, चन्दा देवी ने आटा-चावल की सहयोग कीं। इस शुभ कार्य में संगीता मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं संस्था की संचालिका आरती सिंह ने बताया कि यह कार्य लॉक डाउन तक विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर चलता रहेगा।
भूखों को भोजन कराने का संकल्प लिये युवा समाजसेवी शैलेश यादव निरन्तर घर-घर जाकर 3 सौ लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने मटर, पनीर, छोला, पूड़ी को पैक करके सिपाह क्षेत्र के जरूरतमन्दों को स्वयं ठेला चलाकर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आज के सहयोगी मुन्ना ज्वेलर्स चाचकपुर एवं वरिष्ठ पत्रकार इशरत हुसैन नईगंज रहे। श्री यादव ने बताया कि इस सेवा कार्य में उनके साथ अंकुर मिश्रा लगातार लगे हुये हैं।
मां आदि शक्ति लंगर सेवा समिति का सेवा कार्य रविवार को भी जारी रहा। समिति से जुड़े लोगों ने कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रहे प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों, सफाई कर रहे कर्मचारियों, अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक सहित अन्य सम्बन्धित लोगों को पानी-बिस्किट देकर सेवा किया। इस अवसर पर पलकधरी राव, महेश सेठ, शरद जायसवाल, निखिल मौर्या, संतोष सोनी, धीरज जायसवाल, योगेश श्रीवास्तव, बाबू पाठक, नीलेश जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, अमित केसरवानी, सुरेद्र यादव, अमित केसरवानी, रोशन गुप्ता, नन्दन जायसवाल, नन्द किशोर, राकेश गुप्ता, कमलेश अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments