Breaking News

कोरोना वायरस से हुई महामारी के पीड़ितों के लिये उठे कई हाथ

# कोरोना वायरस से हुई महामारी के पीड़ितों के लिये उठे कई हाथ
भाजपा, विश्व हिन्दू सेवा संघ, शाहगंज चेयरमैन, श्री बालाजी ट्रस्ट व समाजसेवियों ने बांटे राशन, भोजन सहित अन्य सामग्री
जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन के चलते बन्द आमदनी से परेशान लोगों तक तमाम स्वयंसेवी संगठन बराबर पहुंच रहे हैं। ये संगठन दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, तेल, सब्जी आदि के साथ आथर््िाक मदद भी कर रहे हैं। साथ ही पका-पकाया भोजन का पैकेट भी वितरित करने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। इसके अलावा सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स आदि का भी वितरण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान एवं नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में वैश्विक महामारी से जूझ रहे जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन का वितरण निरन्तर किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू किये गये लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते हुये घर में ही रहने की अपील की गयी। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश गुप्ता, डा. कमलेश निषाद, सभासदपति धीरज सिंह, सेक्टर संयोजक जगमेन्द्र निषाद, पवन मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीश कुशवाहा के नेतृत्व में समाजसेवी अमन जायसवाल एवं नौशाद अंसारी द्वारा लगातार 5वें दिन भूखों को भोजन कराया गया। गुरूवार को 450 गरीब व असहाय परिवार को पका-पकाया भोजन का वितरण किया गया। उनके साथ सहयोगी के रूप में अंकित जायसवाल, अभिषेक शुक्ल, आकाश सिंह, रवि वर्मा, राहुल सिंह अनिल मौर्य सहित अन्य लोग प्रमुख हैं। लोगों से अपने घरों पर ही रहने की अपील करते हुये श्री कुशवाहा ने कहा कि हम सभी लोग संकल्प ले चुके हैं कि कोई भूखा नहीं रहेगा तथा कोई भूखा नहीं सोयेगा।
इसी क्रम में नगर के सिपाह मोहल्ले में युवा समाजसेवी शैलेश यदुवंशी, अंकुर मिश्रा व गौतम यादव द्वारा 50 किलो की खिचड़ी बनाकर लोगों में बांटी गयी। सिपाह में ही स्टाल लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपरोक्त युवा समाजसेवियों ने सभी जरूरतमंदों को खिचड़ी दिया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया। साथ ही लोगों को मास्क वितरित करते हुये 100 पैकेट सूखा अनाज व लगभग 100 लोगों को पका भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसाल के अलावा सभासद प्रदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि, चिंताहरण शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
साथ ही श्री बालाजी ट्रस्ट द्वारा शाहगंज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके 125 जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट दिया गया। इस दौरान आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने सभी को लॉक डाउन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंस के तहत बाहर निकलने की बात कही। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मरीजों, कस्बे के बैंककर्मियों, बाजार के धोबी, बस्ती, मुस्लिम बस्ती, मेन रोड के किनारे डेरा डालकर रह रहे गरीबों को अमारी ग्रामसभा के प्रधानपति रोहित सिंह ने लंच पैकेट व मिनरल वाटर वितरि किया। साथ ही उन्हें सामाजिक दूरी व घरों में रहने की अपील किया। इसी क्रम में भटपुरा निवासी अध्यापक विशाल सिंह एवं प्रफुल्ल रत्नेश ने गरीब व असहाय को अनाज दिया। वहीं गोंदालपुर ग्रामसभा में सैकड़ों लोगों को समाजसेवी अमित यादव ने मास्क, सेनेटाइजर व साबुन दिया। इस अवसर पर दिनेश सिंह, शिशू, रंकज मिश्रा, सचिन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments