Breaking News

शिक्षकों की सुविधाओं को रोकना कहां का न्याय हैः प्रकाश नारायण


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह ने शिक्षकों व कर्मचारियों के महंगाई भत्ता, सीसीए सहित कई भत्तों को अवरूद्ध किये जाने की आलोचना करते हुये सरकार से पुनर्विचार करने की मांग किया। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने बताया कि शिक्षक व कर्मचारी सदैव हर आपदा में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करते हैं। साथ ही समय-समय पर यथाशक्ति आर्थिक सहयोग से भी पीछे न रहते हुये अपने कर्तव्यों का पालन अपनी जान और परिवार से ऊपर उठकर करते हैं। इस विषम परिस्थितियों में हम भी अपनी जान की बाजी पर कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन हमारी सुविधाओं को रोक करके यह कैसा न्याय है? संसाधन के अभाव में भी राज्य के सभी शिक्षक आनलाइन क्लासेज ले रहे हैं। बच्चों को जो परेशानी हो रही है, सब दूर कर रहे हैं। साथ ही लोगों को घर में रहकर संक्रमण को हराकर देश को जिताने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से आग्रह है कि शिक्षक व कर्मचारी की परिस्थिति का अवलोकन करके पुनर्विचार कर अवरूद्ध महंगाई सहित अन्य भत्तों को बहाल करके प्रोत्साहित करने का निर्णय सरकार को लेनी चाहिये।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments