‘फूड पे’ ने पुनः शुरू किया आनलाइन डिलवरी सर्विसः अनुज गुप्ता

‘फूड पे’ ने पुनः शुरू किया आनलाइन डिलवरी सर्विसः अनुज गुप्ता#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आदेश पर आसरा द होप ट्रस्ट के संस्थापक शिराज अहमद ने जरूरतमन्दों की भोजन की समस्या को देखते हुये 20 रूपये में 5 पूड़ी सब्जी व वेज बिरयानी उनके घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। यह जानकारी फूड पे कम्पनी के संस्थापक अनुज जी गुप्ता ने दी है। साथ ही बताया कि आसरा द होप ट्रस्ट के अनुरोध पर उन्होंने अपनी अनलाइन डिलवरी सर्विस का सहयोग देने का वादा किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शहर का कोई भी व्यक्ति एप्लिकेशन के माध्यम से आनलाइन आर्डर करके मात्र 20 रूपये में वेज बिरयानी व पूड़ी-सब्जी मंगवा सकता है। शहर में मात्र 5 किलोमीटर के अन्दर हेतु लिये जाने वाला आर्डर का समय सुबह 7 से 10 है।
No comments