#टाप टेन का अपराधी गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद#
#टाप टेन का अपराधी गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। शाहगंज पुलिस के लिये सिरदर्द बना अपराधी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पुलिस के अनुसार कोतवाली शाहगंज में टाप टेन अपराधियों की सूची में क्षेत्र के ताखा पूरब निवासी रोहित पुत्र सोहन भी है जिसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। बीती रात कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चन्दन राय, आरक्षी शैलेन्द्र यादव, सूरज सोनकर, विकेश चौहान, अश्वनी शर्मा, सुरेन्द्र वर्मा ने क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ लिया। उसके पास से एक तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
No comments