#कर्तव्य निवर्हन के साथ भूखों की पीड़ा भी दूर कर रहे कलम के सिपाही#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ की तरफ से बुधवार को 16वें दिन लगातार लंच पैकेट का वितरण जरूरतमन्दों में किया गया। अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम व भाजपा नेत्री श्रीमती किरन श्रीवास्तव के विशेष सहयोग से यह लंच पैकेट शिवापार के निकट इस्मइला गांव की राजभर बस्ती में बांटा गया। इस दौरान बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान सभी जरूरतमंदों तक राहत सामग्री के रूप में लंच पैकेट पहुंचाने का कार्य जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments