Breaking News

अटेवा ने काला दिवस को मदद दिवस के रूप में मनाया

# अटेवा ने काला दिवस को मदद दिवस के रूप में मनाया
जौनपुर। अटेवा ने बुधवार को काला दिवस न मनाकर मदद दिवस मनाया। यह निर्णय राष्ट्रीय आपदा को देखते हुये लिया गया। उक्त बातें अटेवा के जिला मीडिया प्रभारी इन्दु प्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने आगे बताया कि विगत कई वर्षों से अटेवा 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाता आ रहा है, क्योंकि इसीदिन उत्तर प्रदेश में एनपीसी रूपी काला कानून लागू हुआ था। यह कानून लागू होने के बाद अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु ने आह्वान किया था कि 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि इस बार 13 लाख शिक्षक व कर्मचारी कोरोना वायरस की वजह से काला दिवस न मनाकर मदद दिवस के रूप में मनायें।

No comments