Breaking News

गरीब/घूमंतू परिवार को एडीओ कापरेटिव ने दिया खाद्य सामग्री

# गरीब/घूमंतू परिवार को एडीओ कापरेटिव ने दिया खाद्य सामग्री
जौनपुर। देश व दुनिया में जहां कोरोना वायरस की दहशत तथा लॉक डाउन से लोग अपने घरों में दुबके हैं, वहीं रोज कमाकर खाने वालों पर आर्थिक संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं। इसी क्रम में महराजगंज सड़क के किनारे जड़ी-बूटियां बेचकर जीवन गुजर बसर करने वाले एवं डेरा डालकर खेत में रह रहे परिवारों को खाने के लाले पड़े हैं। ऐसे में महराजगंज ब्लाक के एडीओ कोआपरेटिव संजय राजभर ने पत्रकार साथियों के साथ दाल, चावल, सब्जी, नमक, तेल, साबुन आदि वितरित किया। साथ ही उन्हें हर सम्भव मदद के लिये भी कहा। इसी क्रम में प्रधानपति समाजसेवी रोहित सिंह द्वारा लगातार बैंकों, अस्पतालों, गरीबों, असहायों के बीच ढाई सौ लंच पैकेट व पानी का वितरण किया जा रहा है। उपरोक्त अवसरों पर बृजेश सिंह, इन्द्रजीत मौर्य, राकेश, ओम प्रकाश सेठ, नरेन्द्र मौर्या, दिलशाद अहमद, सूरज सेठ, शिशु सिंह, सचिन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी तरह क्षेत्र के चारो ग्रामसभा के कोटेदार राममूर्ति दुबे के यहां शुक्रवार को बहुत ही सुचारू रुप से राशन वितरित किया गया जहां ग्राहकों को 4 मीटर की दूरी बनाकर सफेद गोले में खड़े होकर बारी-बारी से कोटेदार द्वारा सरकारी नियम के अनुसार राशन दिया गया। साथ ही गोंदालपुर ग्रामसभा में सैकड़ों लोगों को ग्राम प्रधान विनोद पाल ने मास्क, साबुन आदि का वितरण किया।

No comments