# विदेश व अन्य राज्यों से आए लाेगों का स्क्रीनिंग अभियान पुनः प्रारम्भ

# विदेश व अन्य राज्यों से आए लाेगों का स्क्रीनिंग अभियान पुनः प्रारम्भ ः जिलाधिकारी
जौनपुर। गांववार स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कोरोना के लक्षण वाले लोगों का चिन्हीकरण‚ जनपद में विदेश से आए औरोअन्य राज्यों से आए सभी लोगों की स्क्रीनिंग का एक बृहद अभियान पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।यह दूसरा राउंड स्क्रीनिंग का है। इसमें खंड विकास अधिकारी और उस विकासखंड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उप निरीक्षक व अन्य डॉक्टरों की अध्यक्षता में बनाई जा रही जो संयुक्त रूप से जा रहे हैं। 66 टीम पूरे जनपद में बनाई गई है जिन्होंने आज तक गांव में जाकर 798 गांवों की जांच का कार्य पूरा कर लिया है और इसमें 8793 लोग जो विदेश से आए थे या अन्य राज्यों से जनपद में आए थे उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया है। और इनमें किसी में क्रोना लक्षण नहीं पाए गये है। यह कार्य सभी गांव में अगले 3दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जनता से अपील की जा रही है कि जब यह टीम गांव में पहुंचे तो वह उस टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा ले।
No comments