Breaking News

विश्व हिन्दू सेवा संघ, डा. नासिर, लायंस क्लब क्षितिज, सेण्ट जान्स स्कूल, प्रधान राजमणि व समाजसेवी रामचन्द्र ने किया सेवा कार्य

# विश्व हिन्दू सेवा संघ, डा. नासिर, लायंस क्लब क्षितिज, सेण्ट जान्स स्कूल, प्रधान राजमणि व समाजसेवी रामचन्द्र ने किया सेवा कार्य
जौनपुर। महामारी के चलते सामने आयी आर्थिक समस्या को देखते हुये स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अन्य लोगों द्वारा व्यक्तिगत जरूरतमन्दों का सेवा कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
‘नर सेवा-नारायण सेवा है’ का भाव लिये विश्व हिन्दू सेवा संघ का भूखों को भोजन कराने का सिलसिला निरन्तर जारी है। उक्त बातें कहते हुये प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने कहा कि अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसलिए मेरा भारत महान है। उन्होंने बताया कि उनके साथ अंकित जायसवाल, अमन जायसवाल, अभिषेक शुक्ल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, सिण्टू मौर्य, मुकेश मौर्य, प्रतीक तिवारी, करन शुक्ल, रिंकू मौर्य, अनिल मौर्य, बंटी पंजाबी, राजेन्द्र सोनकर, सतीश सोनकर, संजू सेठ, योगेश प्रताप मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे हुये हैं।
वरिष्ठ पत्रकार डा. नासिर खान व डा. सज्जाद मेंहदी के नेतृत्व पर कोरोना की इस जंग से जूझ रहे गरीबों की मदद के लिये हजारों पैकेट राशन वितरण का कार्य विगत 10 दिनों से जारी है। यह टीम शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को चिन्हित करके हर तरह की मदद करने में जुटी है। इस मौके पर डा. नासिर ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिये हम सभी को एकजुट होकर लोगों को जागरूक करने के साथ मदद करने की जरूरत है। इस अवसर पर पत्रकार सैय्यद हसनैन कमर दीपू, मिर्जा सलमान हैदर, हम्माद खान, फैजी खान, अर्श अब्बास, कासिम रजा, जाबीर, हैदर मिर्जा, कामरान खान, अफसर हुसैन, मोहम्मद असलम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कोरोना त्रासदी के इस वक्त में जरूरतमन्द परिवारों में वितरण के लिये खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार किये गये जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम सरसो का तेल है। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा सिपाह स्थित चाचकपुर गांव के अति गरीब मुसहर बस्ती के 150 गरीब परिवारों में उपरोक्त सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शशांक सिंह, रवि मिंगलानी, चन्द्रशेखर जायसवाल, दिलीप सिंह, मनीषदेव, जयकिशन साहू जैकी, प्रदीप सिंह, जगन्नाथ मोदनवाल, राजीव गुप्ता, नीरज सिंह, पंकज सिन्हा आदि उपस्थित रहे।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार सेण्ट जान्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी. विक्टर ने जरूरतमन्दों को राहत सामग्री बांटी। उनके द्वारा आये दिन की जा रही सेवा से वह जरूरतमन्दों एवं गरीबों के बीच एक मसीहा के रूप में सामने आये हैं। राहत सामग्री बांटने के लिये उन्होंने कोठवार, सिद्दीकपुर, सिपाह, अहमद खां मण्डी सहित अन्य स्थानों का चयन किया। उन्होंने आटा, चावल, चना, रिफाइण्ड, तेल, नमक, साबुन, सब्जी दिया। साथ ही कहा कि जरूरतमन्दों एवं गरीबों की सेवा कर उन्हें आत्मिक सुख मिलता है। इस अवसर पर फादर के सहयोगी के रूप में विद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता पीएस यादव भी मौजूद रहे।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के फत्तूपुर में ग्राम प्रधान राजमणि ने महामारी के मद्देनजर गांव के सभी लोगों को मास्क वितरित किया। साथ ही आगाह किया कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करें। घरों में रहें और हाथ साबुन से निरन्तर धोते रहें। इस मौके पर प्रधान के साथ उनके तमाम सहयोगी मौजूद रहे।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार एस.एस. कण्ट्रक्शन के संचालक कृष्ण चन्द्र मिश्रा के पुत्र रामचन्द्र मिश्रा निवासी सरैया विकास खण्ड धर्मापुर ने लोक निर्माण विभाग के सहयोग से 101 लोगों को चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला, बिस्किट, नमक आदि सामानों का वितरण किया। क्षेत्र के के गयासपुर, मुसहर, साईं, हूंसेपुर के पाल, हरिजन, धरिकार बस्ती सहित चकिया गांव के सैकड़ो लोगों को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राधा कृष्ण के निर्देश पर जेई कमलेश गुप्ता तथा रामचन्द्र मिश्रा उर्फ मुन्ना ने राशन का पैकेट दिया। यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये किया गया। इस अवसर पर जेई कमलेश गुप्ता, मुन्ना मिश्रा, उमानाथ यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह जफराबाद नगर पंचायत में लगातार बांटा जा रहा खाने का पैकेट। स्थानीय कस्बे के व्यवसायी संदीप सेठ द्वारा 2 सौ लोगों को खाद्यान्न का पैकेट दिया गया। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रतिदिन ढाई सौ से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। इस पहल के क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है।

No comments