Breaking News

ठेलों पर सब्जी, फल व खाद्यान्न विक्रेताओं हेतु विक्रय क्षेत्र का आवंटन : डीएम

ठेलों पर सब्जी, फल व खाद्यान्न  विक्रेताओं हेतु विक्रय क्षेत्र का आवंटन : डीएम
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365
ठेलो पर सब्जी, फल ,खाद्यान्न  बेचने वालो  का पंजीकरण और उनको बिक्री के लिए क्षेत्र का आवंटन का कार्य अपर जिलाधिकारी (वित्त वं राजस्व) एवं परियोजना अधिकारी डूडा को सौंपा गया है जिसके तहत शहर में ठेलों के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री व सब्जी, फल आदि की आपूर्ति कराना होगा। इस व्यवस्था को और अच्छे ढंग से संपादित किया जाना  है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जितने ठेले वाले हैं सबका निर्धारित फार्म भरवा कर उनका पंजीकरण कर लिया जाए और उनको एक पंजीकरण नंबर दे दिया जाए । तथा वह जिस वार्ड में अपने ठेले से सब्जी, फल या खाद्यान्न बेचना चाहते हैं वह उन्हें ऐलाट कर दिया जाए। उसी में बेचे और दूसरे क्षेत्रों में ना जाए। एक जगह खड़े होकर भी बिक्री ना करें। अपने क्षेत्र में घूम घूम कर बिक्री करें। दरवाजे दरवाजे  जाकर के बिक्री करें । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । मास्क लगाकर भी रहे । समय-समय पर अपने हाथ को धोते रहे या सैनिटाइजर का उपयोग करके सैनिटाइज  करते रहे। इन सब को परिचय पत्र जारी कर दिया जाए जो यह अपने गले में लटकाया जाना वह भी उनके बैंक अकाउंट आधार नंबर लेकर के उनके खाते में तत्काल भेजे जाने की कार्रवाई की जाए। कोई भी ठेला तब तक बिक्री नहीं कर पाएगा जब तक उसका भी पंजीकरण ना हो जाए और उसको वार्ड  एलाट ना हो जाए। इससे बाजारों में भीड़ कम हो जाएगी ।जब यह घर घर जाकर की बेचेंगे तो लोग बाजारों में खरीदने नहीं  कर रखेगे ।इन सबको ₹1000 जो माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से दिआएंगे। रोज सब्जी फल खाद्य सामग्री की दरें निर्धारित की जाए और वह लिस्ट भी इनके ठेले पर लगी होनी चाहिए।

No comments