Breaking News

‘बिना खाये कोई न सोये’ का संकल्प लिये तत्पर हैं स्वयंसेेवी संगठन

जौनपुर नगर में भूखों के लिये भोजन लेते जाते विश्व हिन्दू सेवा संघ से जुड़े लोग
# ‘बिना खाये कोई न सोये’ का संकल्प लिये तत्पर हैं स्वयंसेेवी संगठन
जौनपुर। महामारी को लागू किये गये लॉक डाउन के चलते आयी संकट में फंसे लोगों को उबारने के लिये स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सेवा कार्य निरन्तर जारी है। इसी क्रम में रविवार को तमाम संगठनों द्वारा जगह-जगह जरूरतमंदों को पका-पकाया भोजन, राशन सामग्री, मास्क आदि का वितरित किया गया।
विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने कहा कि संघ का लोगों का सेवा ही मुख्य उद्देश्य है। नर सेवा नारायण सेवा होता है। जब तक शरीर में रक्त का एक भी बूंद शेष है, तब तक जनता-जनार्दन की सेवा में तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज की विकट परिस्थिति में मेरे अलावा मेरी पूरी टीम खड़ी है। उन्होंने बताया कि लॉक लाडन के चलते उत्पन्न भूख की समस्या का समाधान हेतु संघ से जुड़े लोग लगातार लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य में उनके साथ अंकित जायसवाल, अमन जायसवाल, अभिषेक शुक्ल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, सिण्टू मौर्य, मुकेश मौर्य, प्रतीक तिवारी, करन शुक्ल, रिंकू मौर्य, अनिल मौय, राजेन्द्र सोनकर, सतीश सोनकर सहित तमाम सैनिक लगे हुये हैं।
नगर में लोगों को भोजन बांटते हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारीगण
हिन्दू युवा वाहिनी नगर इकाई द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों के बीच 300 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। साथ ही एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी बनाने की अपील करते हुये आग्रह किया गया कि आप लोग अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई तथा निमित्त शारीरिक सफाई करें। भोजन वितरण का यह कार्य नईगंज तिराहा, जगदीशपुर सहित अन्य गांवों में किया गया। भोजन ग्रहण करने के बाद लोगों में अपार खुशी दिखी तथा लोगों ने इस कार्य की सराहना किया। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगर के सिपाह में प्रतिदिन चल रहे निःशुल्क भोजन वितरण के क्रम में रविवार को भूखों को भोजन कराया गया। आज के इस ने कार्य में ठेकेदार ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह एवं सीपी सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अंकुर मिश्रा, शैलेश यदुवंशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कदमरसूलपुर में मदद करते सपा नेता दीपक गोस्वामी
महामारी को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन के चलते आयी संकट को देखते हुये कदम रसूलपुर गांव में तमाम जरूरतमन्दों को सामान वितरित किया गया। इस नेक कार्य को सपा नेता दीपक गोस्वामी, अजीत, दारा, नितेश, वैभव, छोटू, राकेश, सोनू गोस्वामी सहित तमाम लोगों ने किया। साथ ही आश्वस्त किया कि भविष्य में किसी भी समस्या के लिये वह अपनी पूरी टीम के साथ खड़े हैं। इस मौके पर दीपक गोस्वामी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के संरक्षण में टयूबवेल चौराहा स्थित कदम रसूलपुर गांव के गरीब, पिछड़े, दलित, शोषित, मजदूरों को आवश्यक सामानों का वितरण किया।
सिरकोनी क्षेत्र में भोजन देतीं राज एजुकेशनल सोसाइटी की अंजू पाठक
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार राज एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले लोगों की मदद करने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को 100 पैकेट भोजन सिरकोनी क्षेत्र के कचगांव अन्तर्गत गरीब बस्ती में वितरित किया गया। सोसाइटी की संचालका अंजू पाठक ने बताया कि हमारी संस्था गरीबों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हमेशा ही कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य जरूरतमन्दों की सेवा है जिसको ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सोसाइटी से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे।
जफराबाद बाजार में राशन सामग्री के साथ मौजूद नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के लोग

जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के नासही में स्थित नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के युवकों ने लगातार 10 दिन तक असहायों व गरीबों को भोजन कराने के लिये कदम आगे बढ़ाया। रविवार से शुरू सेवा कार्य उक्त मोहल्ला निवासी दिनेश सेठ के घर में कीचन की व्यवस्था की गयी। टीम का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी संदीप सेठ ने बताया कि गरीबों को भोजन कराने के लिये यह व्यवस्था नगर पंचायत में लगातार चलेगी। रविवार को लगभग 500 गरीब मजदूरों को लंच पैकेट दिया गया जिसमें आलू, आटा, चावल, दाल, तेल, घी, मसाला, चाय की पत्ती आदि रहा। इस अवसर पर दिनेश सेठ, धनंजय मिश्रा, सुशील मोदनवाल, अरुण चौरसिया, आशीष चौरसिया, जयहिन्द सेठ, मनोज गुप्ता, विक्की सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लाण्टेशन संस्था के तत्वावधान में पिछले एक सप्ताह से लगातार विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमन्दों को राशन वितरित किया जा रहा है। रविवार को पचहटियां क्षेत्र के लगभग दर्जन भर से अधिक घरों के जरूरतमंदों को राशन पैकेट जिसमें 2 किलो आटा, 2 किलो चावल, एक किलो आलू, 500 ग्राम अरहर दाल, एक पैकेट नमक, एक माचिस, एक साबुन था, वितरित किया गया। इस अवसर पर ध्रुव बाबू कुशवाहा, डीडीएस संस्था की संचालिका आरती सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कमलेश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, सूरज मौर्य, धीरज राघवन, अभिषेक विश्वकर्मा, संतोष मौर्य, महेन्द्र यादव, अंजनी मिश्रा, किशोर मौर्य, अर्चना रानी, डा. रागिनी गुप्ता, संस्थाध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिद्दीकपुर क्षेत्र में गरीब को राशन सामग्री देते सेण्ट जान्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी. विक्टर
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार सेण्ट जान्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी. विक्टर द्वारा आस-पास के गांवों में जरूरतमन्दों को राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद की सेवा करना मानव धर्म है। उन्होंने क्षेत्र के जासोपुर के मुसहर बस्ती में अन्न सहित अन्य आवश्यक सामग्री वितरित किया। लोगों को आटा, चावल, चना, रिफाइण्ड तेल, नमक, साबुन, सब्जी आदि दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर नृपेन्द्र, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा सत्य प्रकाश सिंह, पूर्वांचल पुलिस चौकी प्रभारी अवधनाथ यादव, शिक्षक डा. पीएस यादव, कलीम अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
गरीब महिला को राशन देते फिल्म अभिनेता रोहित यादव,
फिल्म अभिनेता रोहित यादव ने खुटहन क्षेत्र के आस-पास के गांवों के जरूरतमन्दों को राहत सामग्री के तौर पर आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन, सब्जी, मसाला आदि दिया। साथ ही महामारी से जीतने और लोगों की सुरक्षा के लिये लगे ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों को मास्क बांटा। बता दें कि श्री यादव गृह जनपद में यूनिट के साथ फिल्म का लोकेशन देखने आये थे। जिस दिन डायरेक्टर, कैमरामैन टीम के साथ मुम्बई के लिये रवाना हुये, उसी दिन देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित हो गया। इसके बाद वह अपने पिता डा. राजेश यादव के फ्यूचर चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये लोगों की सेवा में लग गये। इसी क्रम में ईश्वरपुर सलहदीपुर, गभिरन, पोटरिया सहित अन्य गांव के जरूरतमंदों में उपरोक्त सामग्री वितरित किया।
बदलापुर क्षेत्र में मदद करते सपा नेता अमित यादव 
बदलापुर संवाददाता के अनुसार 21 दिनों तक लागू किये गये लॉक डाउन में भूख से व्याकुल गरीब परिवार की मदद के लिये समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमित यादव अपनी टीम के साथ मैदान में उतर गये। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर गरीब-असहाय लोगों के बीच पहुंचे श्री यादव ने तमाम जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री दिया। साथ ही कहा कि किसी भी समस्या के लिये समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार तत्पर है।
मड़ियाहूं क्षेत्र में राशन सामग्री देते शिक्षक नेता डा. अतुल प्रकाश यादव सहित अन्य।
मड़ियाहूं संवाददाता के अनुसार कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी में कोई गरीब व कमजोर तबके का व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी दिनेश सिंह की प्रेरणा एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के निर्देश से भूख मिटाओ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मड़ियाहूं के ग्रामसभा देवापार में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीरबलपुर में तमाम लोगों को 20 कुंतल चावल, 20 कुंतल आटा, 10 कुंतल अरहर की दाल सहित नमक, मसाला, साबुन आदि दिया गया। यह वितरण पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं मड़ियाहूं ब्लाक इकाई अध्यक्ष राय साहब यादव एवं ग्राम प्रधान धर्मा देवी यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने बताया कि हम सभी शिक्षकों ने 76 करोड़ 14 लाख 55 हजार 537 रूपये बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द यादव, कोषाध्यक्ष शिवकुमार सरोज, रविन्द्रनाथ यादव, रंजना पाण्डेय, कृपाशंकर यादव, इं. राहुल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments