Breaking News

# कोटा से आये बच्चों के अभिभावक परेशान ना हों सभी बच्चों को सुरक्षित वाहनों से घर भेज दिया जाएगा# जिलाधिकारी

# कोटा से आये बच्चों के अभिभावक परेशान ना हों सभी बच्चों को सुरक्षित वाहनों से  घर भेज दिया जाएगा# जिलाधिकारी

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
कोटा में कोचिंग के लिए गए बच्चे 30 बसों में जनपद जौनपुर में आने थे,जिसमें से अधिकांश बसें आ चुकी है उनको विभिन्न स्कूलों में रखा गया है उनके खाने-पीने की व्यवस्था नाश्ते की व्यवस्था  की गई है ।स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इन सभी बच्चों का क्रोना का रैपिड टेस्ट किया जाएगा और नकारात्मक टेस्ट आने पर इन बच्चों को इनके घर जाने दिया जाएगा जहां घर पर 14 दिन होम कवारनटाइन में रहेंगे। इनके अभिभावकों से अनुरोध है कृपया वह अनावश्यक रूप से उनको लेने ना आए सभी बच्चों को सुरक्षित वाहनों से  घर भेज दिया जाएगा। बच्चों से दूरी बनाकर रखें ।14 दिन उनको होम को कविरनटाइन में रहना है।

No comments