जरूरतमन्द गरीब व मुसहर परिवारों में शासन द्वारा प्राप्त खाद्य सामग्री को वितरित किया
जरूरतमन्द गरीब व मुसहर परिवारों में शासन द्वारा प्राप्त खाद्य सामग्री को वितरित किया#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
धर्मापुर क्षेत्र के उत्तरगावां की ग्राम प्रधान विद्या निषाद ने बुधवार को 90 जरूरतमन्द गरीब व मुसहर परिवारों में शासन द्वारा प्राप्त खाद्य सामग्री को वितरित किया। साथ ही उन्होंने सभी से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का अपील करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिय समय-समय से हाथ धोवें और मास्क का प्रयोग सदैव करें तथा एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी ही बनाकर रहें। इस अवसर पर सेक्रेटरी सरिता मौर्य, डा. दयाराम निषाद, चन्द्रशेखर निषाद, रामशेखर मौर्य, अनुज निषाद, लाल बहादुर यादव, राज सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित रहे।
No comments