Breaking News

प्रदेश या विदेश से आये लोगों की जांच के लिये गांव में जायेगी टीमः डीएम

People can complain on whatsapp too - डीएम के ...# प्रदेश या विदेश से आये लोगों की जांच के लिये गांव में जायेगी टीमः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खण्ड में बनी कोरोना टीम जिसमें खण्ड विकास अधिकारी, उपनिरीक्षक और उस विकास खण्ड के सीएससी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं, संयुक्त रूप से उस गांव में जायेंगे जिनमें विदेश सहित अन्य राज्यों से आये लोग हैं। टीम ऐसे लोगों के घरों में जायेगी जिनको घर आये 14 दिन से कम हुये हैं, उन सबको जिला अस्पताल में लाकर स्वास्थ्य परीक्षण करायेगी। ऐसे लोगों की बची क्वारेंटाइन की अवधि जिला अस्पताल में पूरी होगी। इसके अलावा जिनको आये 14 दिन से अधिक हो गये हैं और उनमें किसी प्रकार के लक्षण हैं तो उनको भी जिला अस्पताल में लाया जायेगा। इसमें किसी भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोई लापरवाही नहीं की जाय। इसी प्रकार अन्य राज्यों से भी जो लोग आये हैं, उनको भी यह टीम देखेगी। जितने लोग हैं, उनमें कोई भी संक्रमण के लक्षण है तो उनको जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जायेगा। यहीं पर उनको बची क्वारेंटाइन की अवधि पूरी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनिश्चित करें कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। यह टीम यह सुनिश्चित करेगी कि जो लोग अन्य राज्यों या विदेश से आये हैं, उनको 28 दिन हर हाल में क्वारेंटाइन में घर पर सबसे अलग रहना है जो न किसी को स्पर्श करेंगे और न ही कोई उन्हें स्पर्श करेगा। प्रतिदिन जिलाधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गयी कार्यवाही का विवरण शाम 7 बजे की प्रतिदिन होने वाली बैठक में प्रस्तुत करेंगे।

No comments