Breaking News

लाभार्थियों एवं खाताधारकों को घरों तक पहुंचेगी नगदीः पोस्ट मास्टर

Post offices to remain open during COVID-19 lockdown period ...
# लाभार्थियों एवं खाताधारकों को घरों तक पहुंचेगी नगदीः पोस्ट मास्टर
जौनपुर। पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र ने बताया कि वर्तमान में लॉक डाउन के कारण आमजन अथवा विभिन्न जनपदीय योजनाओं के लाभार्थी को नगद भुगतान डाकघरों या बैंकों में जाकर प्राप्त करना पड़ता है जिसके कारण सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन नहीं हो पाता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से लाभार्थियों एवं खाताधारकों के नगदी का भुगतान उनके दरवाजे पर पहुंचकर डाकघरों के डाकिया द्वारा किये जाने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिये विभिन्न फोन नम्बर स्थापित किये गये हैं जिसमें सहायक डाक निदेशक कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी का सम्पक सूत्र 0542-2504164, 9572146902, प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मण्डल वाराणसी का 0542-2401810, 9935823460, अधीक्षक डाकघर पश्चिम मण्डल वाराणसी का 0542-2509897, 7905460454, अधीक्षक डाकघर जौनपुर मण्डल का 0452-243522, 9430800816, अधीक्षक डाकघर बलिया मण्डल का 05498-221817, 8507569723, अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मण्डल का सम्पर्क सूत्र 0548-2220385, 9415168111 है। जो भी लाभार्थी/खाताधारक इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वह अपने क्षेत्र से सम्बन्धित उपरोक्त वर्णित फोन नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर एवं आवश्यक नगदी राशि बतायेंगे। इसके पश्चात डाकिया नकदी का भुगतान उनके घर पर पहुंचाकर करेगा।

No comments