ग्राम प्रधान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
#ग्राम प्रधान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि डोभी क्षेत्र के रामदेवपुर के शशिकान्त मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान रामदेवपुर (ईश्वरदासपुर) प्रकाश यादव पर मनरेगा जॉब कार्डधारकों की मनरेगा मजदूरी उनके खाते से निकाल लेने की शिकायत की गयी। इस पर उनके निर्देशानुसार नायब तहसीलदार केराकत द्वारा जांच की गयी जिनकी रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान के विरूद्ध चन्दवक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
No comments