Breaking News

#वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सोनी नहीं रहे, पत्रकारों में शोक की लहर#

#वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सोनी नहीं रहे, पत्रकारों में शोक की लहर#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
सम्पादक मण्डल व गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जताया शोक
जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के मिहरावां निवासी एवं खेतासराय स्थित केडी इण्टर कालेज के संस्थापक/प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सोनी की सोमवार की तड़के निधन हो गया। परिजनों के अनुसार वे पिछले 4 वर्षों से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। राजेन्द्र जी का जन्म 68 वर्ष पहले मिहरावां में हुआ था। उन्हें युवावस्था में ही पत्रकारिता से बहुत लगाव था। उन्होंने 30 वर्ष से अधिक समय तक निर्भीक पत्रकारिता किया। साथ ही 1978 में खेतासराय स्थित स्टेशन गली में भारती शिक्षा निकेतन के नाम से एक शिक्षण संस्थान की शुरुआत किया जो केडी इण्टर कालेज के नाम से है। अपनी बेहतरीन पत्रकारिता से उन्होंने न जाने कितने लोगों को जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में पहचान दिलायी। उनकी मौत ने जनपद का एक काबिल पत्रकार खो दिया है। उनके बड़े बेटे डा.नीरज सोनी ने बताया कि पिता जी का अंतिम संस्कार सोमवार को वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुये जौनपुर नगर से सटे रामघाट पर हुआ।
इसी क्रम में सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय सहित मण्डल से जुड़े तमाम सम्पादकों ने दूरभाष के माध्यम से शोक जताया। साथ ही उनकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोक जताने वालों में महासचिव रामजी जायसवाल, ओम प्रकाश जासवाल, आदर्श कुमार, शम्भूनाथ सिंह, त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, सामिन रिजवी, मो. परवेज, महेन्द्र बंधु, अजीत सोनी, अजय पाल, मंगला प्रसाद तिवारी, डा. प्रमोद वाचस्पति, सूरज साहू आदि प्रमुख रहे।
इसी तरह गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला सहित संस्थापक रामजी जायसवाल, महासचिव संजय अस्थाना, प्रमोद जायसवाल, अजय पाण्डेय, विनोद यादव, इन्द्रजीत मौर्य, रूद्र प्रताप सिंह, सुशील वर्मा एडवोकेट, मो. अब्बास सहित तमाम पत्रकारों ने श्री सोनी के निधन पर शोक जताया।

No comments