जनपद में मुफ्त चावल वितरण कार्य प्रारंभ#

जनपद में मुफ्त चावल वितरण कार्य प्रारंभ# जिलाधिकारी
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
आज १५ अप्रैल से अतिरिक्त मुफत चावल वितरण जनपद में प्रारंभ हो गया है । 792652 राशनकार्ड धारकों में से आज तक कुल 115333 कार्डों पर चावल वितरण पूर्ण हो चुका है। आज15 अप्रैल से सभी कोटे की दुकानों पर सभी कार्ड धारकों को चाहे अंतोदय कार्ड हो या पात्र गृहस्थी का कार्ड धारक को सभी को प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो चावल मुफ्त में सरकार की तरफ से दिया जा रहा है ।सभी कार्ड धारकों से अनुरोध है कि अपनी राशन की कोटे की दुकान पर जाकर के उक्त चावल मुफ्त में प्राप्त करें।
No comments