Breaking News

‘कोई भूखा न रहे’ संकल्प के साथ स्वयंसेवी संगठनों का सेवा कार्य जारी#

‘कोई भूखा न रहे’ संकल्प के साथ स्वयंसेवी संगठनों का सेवा कार्य जारी#
कैंसर के लिये काम करने वाली संस्था भूखों को करा रही भोजन
जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365 : 
 महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिये शासन-प्रशासन के अलावा तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सेवा कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
इमाम-ए-अस्र कैंसर रिसर्च एण्ड एनसीडी कण्ट्रोल सोसाइटी उत्तर प्रदेश इस समय कैंसर सहित अन्य गैरसंचारी रोगों से लड़ने के लिये जागरूकता, परामर्श और उपचार कार्य कर रही है। यह हजारों वंचित कैंसर सहित गैरसंचारी रोग के रोगियों के लिये आशा की किरण है। अधिकांश मरीज ऐसे हैं जो जीवन यापन करने में असमर्थ हैं। ऐसे मामलों में उपचार कराना उनकी क्षमता से परे है। समाज पूरी तरह से कैंसर सहित गैरसंचारी रोग के रोगियों के उपचार और पुनर्वास के वित्त पोषण, जागरूकता फैलाने, इसकी प्रारम्भिक पहचान सहित अपनी विभिन्न गतिविधियों के लिये सार्वजनिक समर्थन पर निर्भर है। वर्तमान में कोरोना वायरस के इस दौर में जौनपुर में गंगा-जमुना तहजीब देखने को मिल रही है। जहां पूरा देश महामारी से लड़ रहा है, वहीं इमाम-ए-अस्र कैंसर रिसर्च सोसाइटी के कुछ युवा और छात्र लॉक डाउन की वजह से भूखे सो रहे सैकड़ों व असहायों का पेट भर रहे हैं। लॉक डाउन की वजह से गरीब, असहाय, दिव्यांग, भिक्षाटन करने वालों के समक्ष जीवन यापन करने में बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे में यह संस्था आगे बढ़कर गरीबों को भोजन उपलब्ध करवा रही है। संस्थापक असगर अब्बास स्वयं सारे खर्च उठा रहे हैं जिनकी मदद करने के लिये संस्था से जुड़े लोग कर रहे हैं। संस्था के पदाधिकारियों में साबिर हुसैन, सूरज, अमित कुमार, सैय्यद वली हसन, नौशाद, अरबाज, राधाकृष्ण रेड्डी हैं।

No comments