Breaking News

#शिक्षकों से अरबों रूपये की कटौती को महामारी में लगायी जायः धर्मेन्द्र यादव#

#शिक्षकों से अरबों रूपये की कटौती को महामारी में लगायी जायः धर्मेन्द्र यादव#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव:
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- शिक्षकों व बच्चों के साथ अन्याय है आनलाइन पढ़ाई
जौनपुर। सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2005 से शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकरियों की बुढ़ापे की लाठी रूपी पेंशन को बन्द कर उसके बदले निजी कम्पनियों को पोषित व भारतीय अर्थव्यवस्था को खोखला करती अलाभकारी अंशदाई पेंशन योजना (एनपीएस) को जबर्दस्ती लागू करने का हम पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही बच्चों के बीच अमीरी-गरीबी की असमानता व हीन भावना पैदा करने वाली ह्वाट्सअप वर्चुअल क्लासेज वाली पठन-पाठन की असफल नीति का भी विरोध करते हैं। उक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार जनवरी 2004 में जिस अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाली बोझ का बहाना बनाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म कर दिया था, आज उसी भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करती सरकारी खजाने से प्रतिवर्ष 70 लाख कर्मचारियों के बहाने हजारों अरब रूपये एनपीएस के माध्यम से निजी कम्पनियों को मजबूत किया जा रहा है। शिक्षक नेता श्री यादव ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग किया कि इस महामारी में पुरानी पेंशन बहाल कर एनपीएस के तहत की गयी सम्पूर्ण कटौती को सरकारी खजाने में लेकर महामारी से बचाव के लिये उपयोग करें। वहीं आनलाइन पढ़ाई का विरोध करते हुये उन्होंने कहा कि जब तक सभी बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं होगा और अधिकांश पुराने शिक्षकों को प्रशिक्षित नहीं किया जायेगा, तब तक इस प्रणाली के बहाने 10 प्रतिशत को छोड़कर शेष बच्चों के साथ अन्याय होगा।
नीचे लिखे लिंक को क्लिक कर फालो व  लाइक करने की कृपा करें। 
https://www.facebook.com/samadhannews365

No comments