Breaking News

#राष्ट्रीय गूंज ने जरूरतमन्दों की ओर बढ़ाया मदद का हाँथ#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
महामारी से पीड़ितों के सहायतार्थ भारी मात्रा में दिया राशन

जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी को लेकर लागू लॉक डाउन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कहा गया है कि कोई भूखा नहीं सोयेगा। इसी को देखते हुये राष्ट्रीय गूंज परिवार की तरफ से जनपद के पीड़ितों के सहायतार्थ भारी मात्रा में राशन सामग्री जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया। मंगलवार को कलेक्टेªट परिसर में राष्ट्रीय गूंज परिवार ने 350 किलो आटा, 280 किलो चावल, 60 किलो अरहर की दाल, 70 शीशी सरसो का तेल, 70 पैकेट मसाला, 500 बिस्किट दिया। साथ ही कहा गया कि इस महामारी में पीड़ितों की मदद के लिये मेरा परिवार भविष्य में भी शासन-प्रशासन के साथ खड़ा है। इस नेक कार्य में राष्ट्रीय गूंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दिलीप पाल,  कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश पाल, राष्ट्रीय सचिव अखिलेश विश्वकर्मा, राष्ट्रीय संयोजक महेन्द्र पाल, जिष्णु नवल किशोर शर्मा, अखिलेश पाल,  रामलखन पाल, रामहित पाल, रामाश्रय पाल, ओम प्रकाश पाल, अनिल पाल, रामपाल पाल, पन्ना लाल वर्मा, सतीश पाल, मनीष सिंह, सुरेन्द्र प्रताप पाल, सचिन झा, जितेन्द्र पाल, हीरा लाल वर्मा, जयनाथ पाल, राजेश पाल, सूर्यभान निषाद, शेषमनि  पाल, रमेश पाल, अमित पाल, लालचन्द्र पाल फार्मासिस्ट, अनन्त पाल, राजकुमार पाल, आनन्द जैसवार, सतीश पाल, अजित मिश्रा, रामचन्द्र पाल, विरेन्द्र पाल, राजदेव यादव, घनश्याम पाल, भोला गुप्ता, सनातन दास, हीरा राम पाल, विजय पाल, श्रीमती तनुश्री भट्टाचार्य, सचिन पाल, संतोष पाल, धीरेन्द्र झा, वीरेन्द्र झा, बाल भारती मण्डल, अनिकेत राय, पवन शाह, किशोर शिंदे, गिरीश जैन, फैयाज खान, डा. संजय पाल, ओम प्रकाश मौर्य, सभाजीत पाल, महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी दीपक कुरकुंडे, प्रवक्ता कुसुमलता गुसाईं, उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी विनोद पाल की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विनोद पाल पत्रकार, अखिलेश पाल, ओम प्रकाश मौर्या, सभाजीत पाल उपस्थित रहे।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
https://twitter.com/niraj_patrakar
https://www.linkedin.com/in/niraj-srivastava-a9881331/
https://www.instagram.com/srivastava9740/

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments