Breaking News

#गरीबों के लिये मददगार साबित हो रहा पत्रकार प्रेस क्लब#

#गरीबों के लिये मददगार साबित हो रहा पत्रकार प्रेस क्लब#
भोजन वितरण का वीडियो/फोटो वायरल न करेंः पंकज



जौनपुर। 
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

जौनपुर। कहते हैं कि लिया गया ज्ञान और दिया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता है, इसलिये देश की इस संकट की घड़ी में गरीबों व असहायों में अपने सामर्थ्य के अनुसार खुलकर दान करें। आस-पास के जरूरतमंदों में राशन, भोजन सहित अन्य जरूरी सामानों का वितरण दिल खोलकर करें। यहां इन बातों का विशेष ध्यान देना जरूरी है कि भोजन व राशन वितरण के समय किसी गरीब व मजबूर के साथ फोटो खिंचवाकर उसे कत्तई वायरल न करें। यह उनकी गरीबी का मजाक उड़ाना होगा। उनकी निःस्वार्थ भाव से मदद कर मानवता को जीवित रखें। उक्त बातें पत्रकार प्रेस क्लब के वाराणसी मण्डल उपाध्यक्ष पंकज भूषण ने जनप्रतिनिधियों और सामर्थ्यवान लोगों से अपील करते हुये कही। उन्होंने आगे कहा कि राशन व भोजन पैकेटों के साथ अपनी वीडियो व फोटो खूब वायरल करें और इसका प्रचार-प्रसार करें, ताकि अन्य लोगों के अन्दर भी दान के प्रति कुछ जिज्ञासा जागे परन्तु वितरण के समय की किसी गरीब की फोटो या सेल्फी या वीडियो वायरल न करें। श्री मिश्र ने कहा कि भोजन वितरण करते समय कोई भी व्यक्ति एक पैकेट लेने के बाद अगर दूसरे पैकेट के लिये हाथ बढ़ाता है तो उसे मना नहीं करना चाहिये। हो सकता है कि वह कल की व्यवस्था कर रहा हो। बासी भोजन कोई शौक से नहीं, बल्कि विवशता में खाता है। उन्हें आज भोजन मिल गया है। कल का ठिकाना नहीं रहता है। उसे वह बचाकर रखते हैं, ताकि भूख लगने पर उसका इस्तेमाल कर सकें।

मुहिम को सार्थक बनाने में इनका भी है साथ...
जौनपुर। सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन चालू होने के बाद बीते 28 मार्च से लंच पैकेट व मास्क वितरण की मुहिम शुरू हुई जिसको सार्थक बनाने में पत्रकार प्रेस क्लब की टीम के साथ कुछ और लोगों ने साथ दिया। बगैर इनके सहयोग से शायद इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सफलता नहीं मिलती। जौनपुर के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर यादव के साथ अजीत सिंह, दीपक श्रीवास्तव, मो. अब्बास, प्रदीप सिंह, गुलजार अली, मोहम्मद जावेद, अखिलेश सिंह, आनन्द यादव, रामाज्ञा यादव, जहीर अहमद, प्रवीण कुमार, दिनेश सिंह, पवन गुप्ता सहित बबलू गुप्ता, नगीना, संतोष शुक्ला, प्रभात मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, सुरेश पासवान, वीरू सरोज, सहज मिश्रा, रोशन यादव सहित अन्य लोगों द्वारा बराबर अपने स्तर से सहयोग दिया जा रहा है।

No comments