Breaking News

समाजसेवी आशीष, मां कमला सेवा संस्था, सद्भावना क्लब, भाजपा नेता विनय एवं विद्युत मजदूरों ने बांटा भोजन

# समाजसेवी आशीष, मां कमला सेवा संस्था, सद्भावना क्लब, भाजपा नेता विनय एवं विद्युत मजदूरों ने बांटा भोजन
जौनपुर। महामारी को देखते हुये स्वयंसेवी संगठनों सहित व्यक्तिगत द्वारा जरूरतमन्दों की पूर्ति करने का नेक कार्य निरन्तर चल रहा है।
नगर के देवचन्दपुर निवासी युवा समाजसेवी आशीष साहू ने गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट वितरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक लॉक डाउन है तब तक कोई भी भूखा नहीं रहेगा। इस अवसर पर शुभम गिरी, रिशु पण्डा, सुजीत गुप्ता, राहुल गुप्ता, सोनू गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कोरोना जैसी महामारी में कोई भी भूखा न रहे, जैसी संकल्प के साथ गुरूवार को लगातार 13वें दिन मां कमला सेवा संस्था द्वारा भूखों को भोजन कराया गया। संस्थाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में निकली टीम ने विशेषरपुर, रामबाग, मीरपुर, पचहटियां, रशीदाबाद, मुसहर, हरिजन बस्ती सहित तमाम असहाय गरीब परिवार को भोजन वितरण किया गया। इस नेक कार्य में सहयोग देने वालों में विपिन गुप्ता, संदीप यादव, राजू सेठ, कृष्णा राय, झल्लर मौर्य, मनीष मौर्य, अम्बिकेश मौर्य, रजत राय, अभिषेक, आलोक, हरिओम, अंकित जायसवाल, जसवीर, विकास शुक्ला, सौरभ सिंह, रवि कश्यप, सूरज यादव सहित अन्य लोग प्रमुख हैं।
सद्भावना क्लब ने गरीब/असहाय लोगों में पुनः राशन वितरित किया। संस्थाध्यक्ष श्रवण साहू की अध्यक्षता में रसूलाबाद, शकरमण्डी, पदुमपुर, हरखपुर, पुरानी बाजार, सब्जी मण्डी, दिलाजाक (बदलापुर पड़ाव), बड़ी मस्जिद, महंगूपुर, धर्मापुर सहित अन्य क्षेत्रों में 145 लोगों को राशन वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि पैकेट में आटा 5 किग्रा, चावल 2.5 किग्रा, आलू 2.5 किग्रा, अरहर दाल 500 ग्राम, चीनी 500 ग्राम, नमक 1 पैकेट, हल्दी 1 पैकेट, मसाला 1 पैकेट, चायपत्ती 1 पैकेट, सरसो का तेल 200 ग्राम हैं। इस अवसर पर सचिव सुधीर मौर्य, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, चन्द्रशेखर गुप्ता, आशुतोष शर्मा, चन्द्रेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार ब्लाक प्रमुख माण्डवी सिंह के पति एवं भाजपा नेता विनय सिंह अपने सहयोगियों के साथ लगातार गरीबों में खाद्यान्न के साथ मास्क-साबुन बांट रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को वह महराजगंज के बैंकों सहित बाजार में सब्जी लेने आये वालों को मास्क दिया। साथ ही लॉक डाउन का पालन करते हुये महामारी के प्रति जागरूक किया। साथ ही कहा कि किसी विषम परिस्थिति में बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगायें। कोई आवश्यकता पड़े तो मुझसे और सहयोगियों से सम्पर्क करें, हर सम्भव मदद की जायेगी।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी दिनेश सिंह की उपस्थिति में विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा ने सिकरारा क्षेत्र के धरिकार, नट बस्ती सहित अगल-बगल के जरूरतमन्दों को 50 पैकेट खाद्य सामग्री वितरित किया। वितरित किये गये पैकेट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो शक्कर, आधा किलो नमक, 250 मिलीत्र सरसो का तेल, 10 पैकेट बिस्किट था। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अपने स्तर से मास्क, साबुन, भोजन दिया। इस मौके पर संगठन के प्रान्तीय मंत्री संजय यादव ने बताया कि महामारी के चलते लागू किये गये लॉक डाउन की स्थिति में संगठन द्वारा जिलाधिकारी को गत दिवस 50 पैकेट खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया था। इस अवसर पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी, मंत्री रविन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष मनीष सोनी सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments