#जाने किस दुकान के खुलने का समय क्या है#
#जाने किस दुकान के खुलने का समय क्या है#डीएम

जौनपुर।

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कौन सी दुकानें खोली जा सकेंगी खाद्यान्न किराना‚ कृषि उपकरण‚ खाद बीज की दुकानों को खोलने का समय प्रातः 6:00 से 11:00 तक निर्धारित किया गया है तथा दवा की दुकानें 24 घंटे खोलने का आदेश दिया गया था। समय यही रहेगा लेकिन उक्त के अलावा मोबाइल रिचार्ज व मरम्मत की दुकान है तथा पंखा बेचने वाली दुकानों को भी प्रातः 6:00 से 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जाती है।
No comments