Breaking News

घर पहुंची कैंसर की दवा, जरूरतमन्द ने कहा- धन्यवाद

# घर पहुंची कैंसर की दवा, जरूरतमन्द ने कहा- धन्यवाद
जीवनरक्षक दवाओं की नहीं होने देंगे कमीः अमित बंसल
जौनपुर। कोरोना के रूप में आयी महामारी से मुकाबले के लिये लागू किये गये लॉक डाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन दिन-रात एक किये हुये है। एक तरफ भूखे सहित जरूरतमंदों को भोजन सहित दूसरी जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है, वहीं आवश्यक सहित जीवनरक्षक दवाओं को मरीजों तक पहुंचाने के लिये भी कमर कसे हुये है। शुक्रवार को नगर के शकरमण्डी निवासी राजेश साहू उस समय भाव विह्वल हो उठे, जब औषधि निरीक्षक अमित बंसल उनके कैंसर की जीवनरक्षक दवाएं लेकर उनके घर पहुंचे। राजेश सहित उनके परिजन ने श्री बंसल को धन्यवाद देते हुये जिला प्रशासन की सजगता एवं संवेदनशीलता की प्रशंसा किया। औषधि निरीक्षक श्री बंसल ने बताया कि उन्हें जब भी जीवनरक्षक दवाओं की  आवश्यकता की जानकारी मिलती है तो वे अपने साधनों से जनपद या बाहर से मंगवाकर उपलब्ध करा रहे हैं जिससे मरीजों को नियमित दवाएं मिलती रहे। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के इन प्रयासों की सराहना करते हुये हर सम्भव सहायता की प्रतिबद्धता दोहरायी। महासचिव राजेन्द्र निगम ने कहा कि संगठन जिला प्रशासन के साथ दवाओं को उपलब्ध कराने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े दवा व्यवसायी जहां आवश्यक दवाओं की स्टाक बनाकर उचित मूल्य पर उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं नगर सहित ग्रामीणांचलों में मरीजों को उनकी जीवनरक्षक दवाएं जिला प्रशासन के सहयोग से उपलब्ध करा रहे हैं।

No comments