Breaking News

‘कोई भूखा न सोये’ का संकल्प कर रहा हूं पूर्णः आशीष कुशवाहा#


‘कोई भूखा न सोये’ का संकल्प कर रहा हूं पूर्णः आशीष कुशवाहा#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

 कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन के प्रथम चरण के 21 दिनों तक लगातार भूखों तक भोजन पहुंचाया गया। साथ ही दूसरे चरण के 19 दिन के लॉक डाउन में भी हमारी पूरी टीम भूखों को भोजन करायेगी। उक्त बातें विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने प्रेस को जारी बयान में कही। बीती रात लगभग 500 जरूरतमन्दों को भोजन कराने वाले श्री कुशवाहा ने बताया कि संकट की इस घड़ी में मेरे अलावा सभी साथियो द्वारा संकल्प लिया गया था कि 14 अप्रैल तक कोई भी गरीब परिवार भूखा-प्यासा न सोने पाये। इस संकल्प को पूरा किया भी गया जो तमाम लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से पूरा हुआ। ’कब समानता यहां करोगे तुम, कब इज्जत निभाओगे तुम,’ ’चलो चले किसी के साथ हम, जो मजबूर हैं पकड़े उनका हाथ हम,’ ’नहीं सोने दे किसी को भूखा यहां हम, करे ये वादा और निभाये हम.....’ स्लोगन के साथ भूखों की सेवा करने के लिये निकले श्री कुशवाहा ने बताया कि उनके साथ अंकित जायसवाल, अमन जायसवाल, अभिषेक शुक्ल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, सिण्टू मौर्य, रिंकू मौर्य, अनिल मौर्य, सतीश सोनकर, सुभम प्रताप सोनी, सूर्यभान मौर्य, रोहित कुमार, नितिन मिश्रा, संजू सेठ, योगेश प्रताप मौर्य सहित तमाम समाजसेवी लगे हुये हैं।

No comments