Breaking News

कोरोना वायरस को लेकर प्रधान रमेश की अनोखी पहल

# कोरोना वायरस को लेकर प्रधान रमेश की अनोखी पहल
जौनपुर। कोरोना वायरस एक ऐसा नाम है जिसकी दहशत शहर से लेकर गांव के खेत-खलिहान तक पहुंच गयी है। इसकी दस्तक से आज हर किसी का कलेजा दहल उठता है। इसी को लेकर केराकत तहसील के सेनापुर गांव के प्रधान रमेश कुमार ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुये 14 लोगों की टीम बनाकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिये पूरी तरह से कमर कस लिया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के मंशानुरूप एवं कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि ग्रामसभा में 31 मार्च से पहले दूर-दराज से आये लोगों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय सेनापुर, बड़नपुर व दाऊतपुर में 14 दिनों तक एकांतवाश करना होगा। साथ ही शिवमूर्ति बालिका इण्टर कालेज में जांचोपरान्त ही लोगों को अपने परिवार में जाने दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को हिदायत दिया कि जिस परिवार का मुखिया या बाहर से आये लोग अगर इसका पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। साथ ही किसी को भी घर से बाहर बिना किसी काम के घूमते हुये पाया गया तो तत्काल प्रशासन को सूचित कर दिया जायेगा। इसी क्रम में गांव में बसे मुसहरों के 11 परिवारों में से 4 को जिले से मुहैया कराया गया सामान दिया गया। इस अवसर पर रत्नेश कुमार, अनिल जैसवार, राजू सिंह, विवेक सिंह, अरविन्द चौहान, बेलास यादव, किशोर कुमार, राजेश मास्टर, जोगिंदर मास्टर, हरिश्चन्द्र, विनोद मास्टर, टोनी बाबा, सीताराम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments