Breaking News

‘मिशन प्रेरणा’ के माध्यम से पढ़ रहे इंग्लिश मीडियम चतुर्भुजपुर के बच्चे

‘मिशन प्रेरणा’ के माध्यम से पढ़ रहे इंग्लिश मीडियम चतुर्भुजपुर के बच्चे#



जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवासतव#

जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर में प्रधानाध्यापक विनोद पाण्डेय की पहल से अप्रैल माह के शुरूआत से ही विद्यालय के बच्चों का आनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है। सभी बच्चों को विषयानुसार काम दिया जाता है। उनकी कापी भी चेक करके आवश्यक निर्देश दिये जाते हैं, ताकि अध्ययन की निरंतरता बनी रहे व नित नये-नये चीजों से अवगत होकर बच्चे सीखते रहें। सहायक अध्यापक अंजनी पाठक, विनय पाण्डेय, विवेक शुक्ल द्वारा महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी तैयार कर बच्चों को हर दिन कार्य दिया जा रहा है। इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि लॉक डाउन जैसे विषम परिस्थितियों में बरसठी के परिषदीय अध्यापकों द्वारा यह अनूठा प्रयोग बेहद कारगर है। इस ई-पाठशाला का संचालन करने वाले अध्यापकों का कार्य प्रशंसनीय है। श्री पटेल के निर्देश पर महमूदपुर, बेलौना कला, भन्नौर, भदरांव, हरद्वारी, जमुनीपुर, कोहड़ा, कुसा, गोरापट्टी समेत कई प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बच्चों को यू-ट्यूब पर चैनल बनाकर, वीडियो कालिंग कर, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आनलाइन पढ़ा रहे हैं। इस आशय की जानकारी शिक्षक नेता अश्वनी सिंह प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments