Breaking News

#जिलाधिकारी द्वारा जनता से अपील#



#जिलाधिकारी द्वारा जनता से अपील#

Dm Dinesh Singh Big Action Against Panchayat Officers In Jaunpur ...


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
अपील जनपद के सभी नागरिकों से अपील है  कि मा प्रधानमंत्री जी द्वारा 3 मई तक लाकडाऊन की जो घोषणा की गई है उसका हम सब लोग मिलकर के पालन करें ।अभी भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं ,और अनावश्यक रूप से घरों के बाहर निकल रहे हैं, और दूसरी जगह पर जा रहे हैं। उनकी इस लापरवाही के कारण वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं और उनके कारण पूरा परिवार भी प्रभावित हो सकता है। यह ठीक नहीं है।घर के बाहर निकलने की कोई आवश्यकता नहीं है।सब्जी फल और खाद्यान्न ठेलों पर और मोहल्ले में हर घर के सामने मिल रहा है।इसके अलावा प्रातः 6:00 से 11:00 बजे तक इन सब चीजों की दुकानें भी खुल रही है।   हर मोहल्ले में दुकानें हैं,फिर भी लोग दूसरे मोहल्ले के बाहर दूसरी जगह पर जा करके खरीदारी करने जाते हैं या एक दूसरे से मिलने जाते हैं इससे संक्रमण को रोका नहीं जा सकेगा ।हम सब लोगों को मजबूर होकर के ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने पड़ रहें हैं। सब लोगों से विनती है कि सभी लाकडाऊन के सिद्धांतों का व नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।घरों में रहे ।और कहीं बाहर निकले तो मास्क या फेस कवर अवश्य लगाएं।  किसी को स्पर्श न करें। किसी की वस्तुओं को न छुएं और कम से कम  ६फिट की दूरी  बनाकर के रहे।६० वर्ष से अधिक उम्र के लोग तो बिल्कुल ही घर से बाहर ना निकले ।डॉक्टरों के नाम मोबाइल नंबर प्रचारित कर दिए गए हैं छोटी मोटी बीमारी के लिए भी अस्पतालों में ना जाए ,डॉक्टर से घर बैठे परामर्श करें।बैंकों में भी अनावश्यक रूप से जाकर के लाइन ना लगाएं 943080 0816 नंबर मिलाकर की पोस्ट ऑफिस बैंकिंग का इस्तेमाल करें। आपका क्षेत्रीय पोस्टमैन आपके घर आएगा।घर पर ही ₹10000 तक किसी बैंक मे खाते होने पर प्राप्त कर सकते हैं। आशा है कि जनपद के लोग संक्रमण को रोकने में लाकडाउन का पालन करेंगेऔर जनपद तो इस कठिन दौर से ,संकट से उबारने में संक्रमण रोकने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।

No comments